
ख़बरें
क्या भारत में होता है बुज़ुर्गों का सम्मान? इस रिपोर्ट ने बताया शर्मिंदा करने वाला सच
June 15, 2017
SHARES
Source: Helpage India
भारत में बुजुर्गों के सम्मान की संस्कृति है. लेकिन हेल्पएज इंडिया की एक ताज़ा रिपोर्ट इस संस्कृति पर सवाल उठाती है.
वर्ल्ड एल्डर अब्यूज़ अवेयरनेस डे पर जारी किए एक शोध के नतीजों पर यक़ीन किया जाए तो भारत में बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है.
हेल्प एज इंडिया ने जिन बुजुर्गों से बात की उनमें से 44 प्रतिशत का कहना है कि उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर बुरे व्यवहार का अनुभव किया है.
इस सर्वे में शामिल 53 प्रतिशत बुज़ुर्गों का कहना है कि भारतीय समाज बढ़े-बूढ़ों के साथ भेदभाव करता है.
बेंगलुरु में रहने वाले 70 फ़ीसदी से अधिक बुजुर्गों का कहना था कि उन्हें पार्कों जैसे सार्वजनिक स्थलों पर दुर्व्यवहार और शोषण का सामना करना पड़ा.
इसकी तुलना में दिल्ली के आंकड़े कुछ बेहतर हैं. यहां सिर्फ़ 23 प्रतिशत बुज़ुर्गों ने दुर्व्यवहार की शिकायत की.
चिंता की बात ये है कि 64 फ़ीसदी बुज़ुर्गों को ये लगता है कि बुजुर्गों से दुर्व्यवहार करके बच निकलना आसान है.
बुधवार को राजधानी दिल्ली में शोध रिपोर्ट जारी करते हुए हेल्पएज इंडिया के सीईओ मैध्यू चेरियन ने कहा, “नतीजे हमें चिंतित करते हैं. बुज़ुर्गों के साथ दुर्व्यवहार एक संवेदनशील
विषय है.”
शोध में सबसे ख़राब स्थिति बेंगलुरु, हैदराबाद, भुवनेश्वर और चेन्नई में पाई गई.
इस शोध में 4615 बुज़ुर्गों को शामिल किया गया था.
अपने विचारों को साझा करें