
ख़बरें
मणिपुर के एक ज़िलाधिकारी की अनूठी पहल
July 5, 2017
SHARES
“जब मैं छोटा बच्चा था तो ज़िलाधिकारी के दफ़्तर और बंगले के पास से होकर गुज़रता था.
हमेशा देखना चाहता था कि इसके भीतर क्या है लेकिन कभी मौका नहीं मिला.
लेकिन अब मैं यहां ज़िलाधिकारी हूं और चाहता हूं कि स्कूली बच्चे मेरे साथ डिनर टेबल साझा करें.
मैं उम्मीद करता हूं कि इससे उन्हें अपने सपने साकार करने के लिए प्रेरणा मिलेगी.”
ये शब्द हैं आईएएस अधिकारी आर्मस्ट्रांग पेम के जो मणिपुर के टेमेनग्लांग ज़िले के डिप्टी कलेक्टर यानी ज़िलाधिकारी हैं.
As a kid I used to walk past the DC bungalow and the office … really wanted to see what's there but never got to …..
Nai-post ni Armstrong Pame noong Lunes, Hulyo 3, 2017
उन्होंने हर शुक्रवार दस स्कूली बच्चों को अपने घर पर डिनर करने के लिए आमंत्रित किया है.
पेम इससे पहले अपने निजी प्रयासों से मणिपुर में एक सड़क बनवा चुके हैं.
बच्चों के साथ पेम डिनर पर चर्चा करेंगे.
इस दौरान वो न सिर्फ़ उनके सपनों और प्रयासों के बारे में बात करेंगे बल्कि उनसे ये भी जानना चाहेंगे कि वो आने वाले समय में अपने ज़िले में क्या बदलाव देखना चाहते हैं.
पेम ने एक शानदार पहल की है जिसका देश के बाक़ी ज़िलों में भी अनुसरण होना चाहिए.
आर्मस्ट्रांग पेम अपनी ईमानदारी के लिए पहले भी चर्चित रहे हैं.
अपने विचारों को साझा करें