
ख़बरें
पानी से घिरे स्कूल और शान से लहराता तिरंगा
August 15, 2017
SHARES
असम और बिहार के सीमांचल के कई ज़िले इस समय भीषण बाढ़ का सामना कर रहे हैं.
अधिकारियों के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत और बिहार के सीमांचल की बाढ़ में दर्जनों लोग मारे गए हैं और लाखों प्रभावित हुए हैं.
कई जगह लोग अपना घर-बार छोड़कर सुरक्षित इलाक़ों की ओर जाने को मजबूर हैं.
इसी बीच स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानी से घिरे स्कूलों में तिरंगा फहराए जाने की तस्वीरे आई हैं.
#PicOfTheDay#IndependenceDayIndia Celebrations at schools inundated by floods in #Nagaon, #Dhubri & #Barpeta districts of #Assam pic.twitter.com/RKS5yPdRU4
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 15, 2017
भारत के सरकारी रेडियो ऑल इंडियो रेडियो को ट्विटर पेज से ये तस्वीरें साझा की गई हैं.
ये तस्वीरें असम के नागांव, ढुबरी और बारपेटा ज़िलों से हैं.
अपने विचारों को साझा करें