
ख़बरें
25 अगस्त को RBI जारी करेगा 200 रुपये का नोट, जानें इससे जुड़ी खास बातें
August 24, 2017
SHARES
भारतीय रिजर्व बैंक ने 200 रुपये के नये नोट की पहली तस्वीर जारी कर दी है. आरबीआई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में गुरुवार को बताया गया कि 200 रुपये के नोटों की नई सिरीज़ 25 अगस्त को जारी होगी.
देश में पहली बार 200 रुपये के नोट जारी किये जा रहे हैं. महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत इस नोट को रिलीज किया जाएगा. यह आरबीआई के कुछ चुनिंदा कार्यालयों और कुछ बैंकों में पहले रिलीज किया जाएगा.
इन नोटों में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी और आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. वहीं नोट के पीछे के हिस्से सांची स्तूप की तस्वीर लगाई गई है, जो देश की सांस्कृतिक धरोहर को दिखाता है.
200 रुपये के नये नोट का रंग पीला होगा और नोट के दोनों तरफ डिजाइन, ज्यामितीय ढांचे के साथ रंगों का भी ध्यान रखा गया है.
200 रुपये के नए नोट में ये फ़ीचर होंगे-
आगे का हिस्सा
- दायीं तरफ निचले हिस्से में 200 रुपये लिखा है.
- बाईं तरफ देवनागरी में2 00 लिखा है.
- नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है.
- अलग-अलग जगह छोटे शब्दों में RBI, भारत, INDIA और 200 लिखा है.
- इसमें भारत और RBI इनक्रिप्टेड होगा.
- महात्मा गांधी की तस्वीर के पास गारंटी का वाक्य और गवर्नर के हस्ताक्षर हैं.
- दायीं तरफ़ अशोक स्तंभ की तस्वीर है.
- महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप (200)वाटरमार्क है.
- नंबर पैनल के साथ छोटे से बड़े क्रम में नंबर बायीं तरफ सबसे ऊपर और दायीं तरफ़ नीचे है.
पिछला हिस्सा
- बायीं तरफ़ नोट छपने का साल
- स्वच्छ भारत का लोगो नारे के साथ
- भाषा पैनल
- पिछले हिस्से में सांची स्तूप की तस्वीर.
- देवनागरी में 200 रुपये दाएं कोने में लिखे है.
इस नोट का साइज 66 मिमी x 146 मिमी होगा. विशेषज्ञों का कहना है कि 200 रुपये का नोट आ जाने से लेनदेन आसान हो जाएगा.
अपने विचारों को साझा करें