
ख़बरें
बच्चों की जान बचाने के लिए कंधे पर बम रखकर दौड़ा सिपाही
August 28, 2017
SHARES
मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में कंधे पर बम रखकर भागते हुए एक सिपाही की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
दरअसल ज़िले के चितोरा गांव के एक स्कूल में एक ज़िंदा बम मिला था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी.
- कंधे पर बम लेकर भाग रहे इस सिपाही का नाम अभिषेक पटेल है.
घटना के बारे में अभिषेक ने मीडिया को बताया, “मेरा एकमात्र उद्देश्य इस बम को स्कूली बच्चों और रिहायशी इलाक़ों से ज़ितना दूर संभव हो उतनी दूर ले जाना था.”
पटेल की बम लेकर दौड़ते हुए आई 12 सेकंड की एक वीडियो इंटरनेट पर ख़ूब शेयर की जा रही है.
शुक्रवार को जब ये बम स्कूल में मिला तब वहां क़रीब चार सौ बच्चे मौजूद थे.
किसी ने सौ नंबर पर क़ॉल करके पुलिस को सूचना दी. स्कूल के एक शिक्षक के मुताबिक पुलिस ने बम देखते ही स्कूल बंद करने के लिए कहा.
हेड कांस्टेबल पटेल ने अचानक बम उठाया और स्कूल परिसर से दूर दौड़ लगा दी.
पाटिल ने कहा कि हमने ट्रेनिंग में सीखा था कि इस तरह का बम 500 मीटर तक के इलाके में तबाही मचा सकता है.
इस इलाके में यह हाल के दिनों में मिला दूसरा बम है. यह बम यह कैसे पहुचे इसकी जांच की जा रही है.
अपने विचारों को साझा करें