
ख़बरें
पीरियड के धब्बे पर टीचर ने टोका, बच्ची ने की आत्महत्या
August 30, 2017
SHARES
तमिलनाडु के पलयमकोट्टाई में एक बारह साल की स्कूली छात्रा ने आत्महत्या कर ली.
स्कूल में आए पीरियड के दौरान छात्रा की ड्रैस और बैंच पर छब्बे लग गए थे जिसे लेकर टीचर ने उसे डांटा था.
इस घटना के बाद सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने पड़ोसी की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली.
परिजन ये सोचकर परेशान थे कि उनकी बेटी आत्महत्या क्यों करेगी. इस सवाल का जवाब छात्रा के सुसाइड नोट में मिला.
छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी सहपाठियों ने उसे पीरियड के धब्बों के बारे में बताया था. जब छात्रा ने टीचर से शौचालय जाने की अनुमति मांगी तो उन्होंने सब छात्रों के सामने उसे डांटा और कहा कि तुम अपना सैनिट्री पैड भी ठीक से नहीं लगा सकती हो.
बात यहीं ख़त्म नहीं हुई. टीचर छात्रा को प्रिंसपल के पास लेकर गईं जहां उसे फिर से डांटा गया.
अपने सुसाइड नोट में छात्रा ने सवाल किया है, “मैं नहीं जानती कि मैं क्या कहूं, अभी तक आपने कभी मेरी शिकायत नहीं सुनी. टीचर ने मुझे इस तरह से क्यों डांटा?”
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद गुस्साए छात्रा के परिजनों और अन्य छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया.
पुलिस ने उचित कार्रवाई का वादा कर प्रदर्शन ख़त्म करा दिया.
एक मासूम छात्रा इस तरह डांटे जाने और सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किए जाने को बर्दाश्त नहीं कर सकी और अपनी जान दे दी.
छात्रा का जीवन तो वापस नहीं लौटाया जा सकता लेकिन जो सवाल वो अपने सुसाइड नोट में छोड़ गई है उसका जवाब तलाशने की कोशिशें ज़रूर की जानी चाहिए.
Image and news Source: India Today
अपने विचारों को साझा करें