
ख़बरें
अब फ़र्रुख़ाबाद में ऑक्सीजन की कमी से 49 बच्चों की मौत
September 4, 2017
SHARES
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बाद अब फ़र्रूख़ाबाद में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्चों की मौत की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.
स्थानीय अख़बार अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक ज़िलाधिकारी के आदेश पर ज़िले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और लोहिया महिला अस्पताल की चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में 20 जुलाई से 20 अगस्त तक 49 बच्चों की मौत की शिकायत ज़िलाधिकारी को मिली थी.
30 अगस्त को ज़िलधिकारी रविंद्र कुमार ने अस्पताल का निरीक्षण किया था और बच्चों की मौत की जांच के आदेश थे.
मृत शिशुओं के परिजनों से जब अधिकारियों ने बात की तो उन्होंने ऑक्सीजन की कमी की शिकायत की.
#Farrukhabad में नवजात शिशुओं की मृत्यु पर DM, CMO और जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को स्थानांतरित करने के निर्देश pic.twitter.com/NnKSgREmPw
— UPNews360 (@UPNews360) September 4, 2017
मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने ज़िलाधिकारी, सीएमओ और सीएमएस का तबादला कर दिया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्चों की मौत की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
स्थानीय पुलिस ने तर्कसंगत को बताया कि आईपीसी की धारा 176, 188 और 304 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है.
ज़िला मजिस्ट्रेट की ओर से सीएमओ और सीएमएस समेत कई डॉक्टरों को एफ़आईआर में नामजद किया गया है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के बाद सरकार की काफ़ी फजीहत हुई थी.
अपने विचारों को साझा करें