
ख़बरें
मंत्री जी के सफाई अभियान के लिए किया गया कूड़े का इंतेज़ाम
September 18, 2017
SHARES
केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री केजे अल्फोंस रविवार को दिल्ली के इंडिया गेट पर सफ़ाई करने पहुंचे.
लेकिन उन्हें वहां साफ़ करने के लिए गंदगी ही नहीं मिली. देश में सफ़ाई का संदेश देने के लिए मंत्रीजी के लिए सफाई करते हुए फोटो खिंचवाना जरूरी था लिहाजा गंदगी का इंतेज़ाम किया गया.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में मंत्री बने केजे अल्फोंस के लिए गंदगी का इंतेज़ाम करने के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान का हिस्सा बनने आए स्वयंसेवक इधर उधर भटकने लगे.
मंत्रीजी ने खाली पानी की बोतलें, पान मसाला के पाउच, आईसक्रीम के कप आदि उठाकर डस्टबिन में डाले.
मंत्रीजी ने वहां मौजूद लोगों की पीठ थपथपाई लेकिन बहुत कम ही लोग उन्हें पहचान सके. उन्होंने लोगों से शहर को साफ़ रखने का आग्रह भी किया.
Nai-post ni Alphons Kannanthanam noong Linggo, Setyembre 17, 2017
उन्होंने वहां गोलगप्पा, आईस्क्रीम आदि बेच रहे लोगों से भी बात की और कहा कि वो ग्राहकों से साफ़ सफाई रखने का आग्रह करें.
केजे अल्फोंस का कहना था कि इंडिया गेट जैसी जगह पर रोज़ सफाई की जाती है लेकिन हालात और बेहतर करने के लिए संदेश देना ज़रूरी है.
उन्होंने बताया कि दो सप्ताह चलने वाले अभियान के लिए पर्यटन मंत्रालय ने पंद्रह पर्यटन स्थलों का चयन किया है जहां साफ़ सफ़ाई का संदेश देने के लिए सेलिब्रिटी को भी बुलाया जाएगा.
स्वच्छ भारत अभियान नरेंद्र मोदी सरकार की अहम शुरुआत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पूरी तरह स्वच्छ करने का बीड़ा उठाया है.
लेकिन क्या इस अभियान के लक्ष्य सिर्फ़ फोटो खिंचाकर ही हासिल किए जाएंगे?
अपने विचारों को साझा करें