
ख़बरें
बीएचयूः उग्र हुआ छेड़खानी के ख़िलाफ़ आंदोलन, कई छात्र घायल, यूनिवर्सिटी बंद
September 23, 2017
SHARES
वाराणासी की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छेड़खानी के ख़िलाफ़ शुरू हुआ छात्राओं का आंदोलन उग्र हो गया है.
शनिवार देर रात पुलिस ने आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज किया है जिसमें कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए हैं.
उग्र छात्रों ने कई वाहनों को आग लगा दी है. यूनिवर्सिटी परिसर में भारी तादाद में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
यूनिवर्सिटी को दो अक्तूबर तक बंद कर दिया गया है. इसी बीच पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और हवाई फायरिंग भी की है.
बीएचयू लाइव
Nai-post ni Awesh Tiwari noong Sabado, Setyembre 23, 2017
बीएचयू का अराजक माहौल
Nai-post ni Pushpendra Kumar Tripathi noong Sabado, Setyembre 23, 2017
यूनिवर्सिटी प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद पुलिस यूनिवर्सिटी परिसर में घुसी है और सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.
छात्रों के आंदोलन को नियंत्रित करने के लिए 23 थानों की पुलिस, 5 कंपनी पीएसी के अलावा कई बड़े अधिकारियों को यूनिवर्सिटी में ही तैनात किया गया है.
#BHU #bhu_molestation बीएचयू बवाल लाठीचार्ज में छात्राएं भी घायल.. छात्रो का कहना है पैलेट गन, आंसू गैस छोड़ी गयी pic.twitter.com/6KFmcyDDGX
— Abhishek द्विवेदी (@dwivedi344) September 23, 2017
#UnSafeBHU
सुरक्षा दी नहीं ऊपर से लाठी बरसा दीवाराणसी बीएचयू में छात्राओं पर भी हुआ लाठीचार्ज@sengarlive @pandeyashishpa @RajanShukla_ pic.twitter.com/C862jGhbdJ
— अनुराग तिवारी (@VnsAnuT) September 23, 2017
घायल छात्र छात्राओ की तस्वीरें सामने आई ।#UnSafeBHU#अबकी_बार_बेटी_पर_वार pic.twitter.com/5Urxhsmomj
— AAP Express 🇮🇳 (@AAPExpress) September 23, 2017
स्थानीय अख़बार अमर उजाला के मुताबिक हिंसक झड़पों में वाराणासी की डीएम के अलावा कई मीडियाकर्मी घायल हुए हैं.
रिपोर्टिंग कर रहे अमर उजाला के दो पत्रकारों को भी चोट लगी है.बीएचयू में छात्राओं का आंदोलन शुक्रवार सुबह शुरू हुआ था.
छात्राएं बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहीं थीं. छात्राओं का आरोप है कि बीएचयू परिसर में छेड़खानी आम बात हो गई है और शिकायत करने पर छात्राओं पर ही सवाल उठाए जाते हैं.
अपने विचारों को साझा करें