
ख़बरें
दिल्लीः स्कूल कर्मचारी ने वॉशरूम में बच्ची से बलात्कार किया
October 6, 2017
SHARES
दक्षिणी दिल्ली के एक स्कूल में एक कर्मचारी ने छह साल की एक छात्रा के साथ बलात्कार किया है.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को कक्षा 1 में पढ़ने वाली छह वर्षीय छात्रा वॉशरूम गई थी.
पुलिस ने छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में 23 वर्षीय कर्मचारी राकेश को गिरफ्तार किया है.
स्कूल ने राकेश को पंद्रह दिन पहले ही नौकरी पर रखा था.
पीड़ित छात्रा ने घर पर पहुंचकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन को घटना के बारे में बताया.
पीड़ित बच्ची के पिता ने निरंकारी पब्लिक स्कूल के प्रबंधकों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
मेडिकल जांच में छात्रा से बलात्कार की पुष्टि हुई है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक बच्ची ये प्राइवेट पार्ट्स को नुकसान पहुंचा है.
स्कूल प्रबंधक सुषमा मनचंदा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा है कि स्कूल के हर वॉशरूम में महिला स्टाफ़ तैनात है.
करीब एक महीना पहले गुरूग्राम के रेयान पब्लिक स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की स्कूल के ही एक कर्मचारी ने हत्या कर दी थी.
इस घटना के बाद स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे थे.
अभी उन सवालों के जवाब मिले भी नहीं थे कि बच्ची से बलात्कार की एक और घटना हो गई है.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब स्कूलों में बलात्कार हुआ है.
इस तरह की घटनाएं स्कूलों में परिजनों के भरोसे को तोड़ती हैं.
सवाल उठता है कि यदि बच्चे स्कूल में ही सुरक्षित नहीं हैं तो फिर उन्हें कहां सुरक्षित समझा जाए?
Source: Indian Express
अपने विचारों को साझा करें