
ख़बरें
सोमालिया में अब तक का सबसे घातक बम धमाका, 230 की मौत
October 15, 2017
SHARES
हिंसाग्रस्त सोमालिया की राजधानी मोगदिशु में शनिवार को ऐसा भयानक धमाका हुआ कि शहर का एक इलाक़ा पूरी तरह तबाह हो गया है.
इस धमाके में कम से कम 230 लोगों के मारे जाने की पुष्टि रविवार शाम तक हो गई है और ये संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
तीन सौ से ज़्यादा घायल अलग अलग अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें से कई की हालत गंभीर है.
चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया से कहा है कि उन्होंने तबाही का ऐसा भयानक मंज़र पहले कभी नहीं देखा है.
Photos from the scene. In our 10 year experience as the first responder in #Mogadishu, we haven't seen anything like this. pic.twitter.com/cNxeDD86u6
— Aamin Ambulance (@AaminAmbulance) October 15, 2017
शनिवार शाम को एक होटल पर विस्फोटकों से भरे ट्रक से हमला किया गया था. इस हमले में होटल पूरी तरह जमींदोज़ हो गया है और माना जा रहा है कि अभी लोग इस मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं.
ये हाल के सालों का दुनिया के किसी भी कोने में हुआ सबसे बड़ा बम धमाका है. सोमालिया में 2007 में अल शबाब की ओर से विद्रोह शुरू होने के बाद से ये सबसे बड़ा हमला है.
'Blood and bodies everywhere’: a witness describes aftermath of #Mogadishu attack. #Somalia pic.twitter.com/SdyVyVdqSP
— Somalia Live Update (@HassanIstiila) October 15, 2017
दुनिया के एक हिस्से में शनिवार को इतना बड़ा हमला हुआ कि दो सौ से ज़्यादा लोग मारे गए लेकिन अंतरराष्ट्रीय मीडिया में इसे सुर्खी बनने में 24 घंटे लग गए.
यही नहीं न वैश्विक नेताओं ने कोई अफ़सोस ज़ाहिर किया और न ही फ़ेसबुक ने कोई सेफ़्टी अलर्ट.
Mogadishu blast: 'We have never seen such devastation' pic.twitter.com/mldLg06deI
— Somalia Live Update (@HassanIstiila) October 15, 2017
लेकिन जो लोग इस हमले का निशाना बने हैं उनके परीजन चौबीस घंटे बाद भी धमाकास्थल पर अपनों की तलाश कर रहे हैं.
सोमालिया के सोशल मीडिया में जो तस्वीरें पोस्ट की गई हैं वो हमले की भयावहता बयान कर रही हैं.
दुनिया भर में चरमपंथी संगठन बम धमाके करते रहे हैं लेकिन इतना बड़ा हमला हाल के सालों में नहीं हुआ है.
अपने विचारों को साझा करें