
ख़बरें
उत्तर प्रदेशः आरएसएस से जुड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या
October 21, 2017
SHARES
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आरएसएस से जुड़े स्थानीय पत्रकार राजेश मिश्र की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.
पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक राजेश मिश्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थानीय नेता हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक जिस समय उन पर हमला किया गया वो अपनी दुकान में अपने भाई के साथ थे. उनके भाई इस हमले में गंभीर रुप से घायल हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.
ये पहला मामला नहीं है जब आरएसएस से जुड़े किसी व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया हो.
बीते सप्ताह पंजाब में आरएसएस नेता रविंद्र गोसाईं की लुधियाना में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
आरएसएस की मांग के बाद हत्या के इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी गई है.\
Source: Amar Ujala, The Times of India
अपने विचारों को साझा करें