
ख़बरें
बदलावः अब स्टेडियम में बैठकर चियर्स बोल सकेंगी सऊदी की महिलाएं
October 30, 2017
SHARES
सऊदी अरब में अब महिलाओं को एक और आज़ादी मिलने जा रही है. सऊदी अरब महिलाओं को स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति देने जा रहा है.
सऊदी अरब की महिलाएं अगले साल से स्टेडियम जा सकेंगी और अपनी पसंदीदा टीम के लिए चियर्स कर सकेंगी.
महिलाओं को ये छूट सऊदी के तीन सबसे बड़े शहरों रियाद, दम्माम और जेद्दा में ही मिल सकेगी. यहां लोगों को परिवार के साथ मैच देखने की अनुमति होगी.
सऊदी अरब में महिलाओं के जीने के तरीकों को लेकर बेहद कड़े नियम हैं. ऐसे में इस फ़ैसले को महिलाओं को आज़ादी देने की दिशा में एक और कद़म माना जा रहा है.
सऊदी की सरकार ने हाल ही में महिलाओं के गाड़ी चलाने पर लगे विवादित प्रतिबंध को ख़त्म कर दिया था.
Saudi Arabia is starting to ease restrictions barring women spectators from sports stadiums https://t.co/TmRx4Iee1i pic.twitter.com/IbtHX5Ib79
— CNN (@CNN) October 30, 2017
सऊदी सरकार के इस फ़ैसले को ऐतिहासिक माना गया है.
सऊदी अरब का नेतृत्व क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के हाथों में आ रहा है जो सुधार की दिशा में बड़े क़दम उठा रहे हैं.
सामाजिक बदलाव के साथ ही वो देश की अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा देने में लगे हुए हैं.
सरकार के फ़ैसले के बाद सऊदी अरब के खेल अधिकारियों ने कहा है कि अगले साल तक स्टेडियमों में महिलाओं के बैठने के लिए ज़रूरी इंतेज़ाम कर दिए जाएंगे.
अभी तक सऊदी अरब में महिलाओं को स्टेडियम जाने की अनुमति नहीं थी.
महिलाओं के लिए क़ानूनों के मामले में सऊदी अरब दुनिया का सबसे कठोर देश है जहां महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां हैं.
जिनमें घर के किसी पुरुष के साथ के बिना घर से बाहर निकलना भी शामिल हैं.
साथ ही सऊदी में महिलाओं के लिए पर्दा करना क़ानूनी तौर पर अनिवार्य है.
अपने विचारों को साझा करें