
ख़बरें
सड़क हादसों में घायलों का पहले 48 घंटों का पूरा ख़र्च सरकार उठाएगी
November 3, 2017
SHARES
केरल सरकार ने दुर्घटना में घायल लोगों को पहले 48 घंटों का इलाज मुफ़्त मुहैया कराने का ऐलान किया है.
केरल सरकार ने दो नवंबर को नई योजना का ऐलान किया है जिसके तहत सड़क हादसों में घायल लोगों को पहले 48 घंटों का इलाज बिलकुल मुफ्त मुहैया कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री पी विजयन के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में ये फ़ैसला लिया गया है.
इस योजना को स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग, यातायात विभाग और पीडबल्यूडी विभाग के अधिकारी मिलकर तैयार करेंगे.
इस योजना में केरल रोड सेफ़्टी फंड और केरल सोशल सिक्यूरिटी फंड का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
ऐसे कई मामले सामने आए थे जब दुर्घटना में घायल लोगों को सरकारी या निजी अस्पतालों में सही इलाज नहीं मिल पाया था.
मुख्यमंत्री विजयन ने कहा है कि आर्थिक आधार पर कोई इलाज मिलने से वंचित नहीं रहना चाहिए.
इस नई योजना के तहत यदि दुर्घटना में घायल कोई व्यक्ति निजी अस्पताल में भर्ती होगा तब भी उसका खर्च सरकार ही उठाएगी.
प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीज़ों का खर्च रोड सेफ़्टी फंड से दिया जाएगा. सरकार जो खर्चा उठाएगी उसे इंश्यूरेंस कंपनिया वापस करेंगी.
इंश्यूरेंस कंपनियों से बातचीत के बाद सरकार विस्तृत योजना तैयार करेगी.
यही नहीं घायलों को शुरुआती घंटों में बेहतर इलाज देने के लिए विशेष रूप से तैयार एंबुलेंसे भी तैनात की जाएंगी.
सरकार इस योजना में निजी एजेंसियों को भी शामिल करेगी. मरीज़ों के पास कौन सी एंबुलेंस भेजनी है और उन्हें किस अस्पताल में भर्ती करवाना है ये तय करने के लिए एक कॉल सेंटर और विशेष रूप से तैयार सॉफ्टवेयर की सेवाएं ली जाएंगी.
इससे पहले दिल्ली और कर्नाटक की सरकारें भी घायलों को मुफ्त इलाज देने की पहल कर चुकी हैं.
अपने विचारों को साझा करें