
ख़बरें
बेटी की हत्या, मां ने बाप-भाइयों को गिरफ़्तार करवाया
November 13, 2017
SHARES
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मर्ज़ी से शादी करने पर अड़ी एक युवती की पिता और भाइयों ने हत्या कर दी.
मृतका की मां की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पिता और भाइयों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
लखनऊ के एल्डिको सोसायटी इलाक़े में रहने वाली मार्टिना गुप्ता की रविवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
उनके पिता राकेश बाबू स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड थे और तीन मंज़िला बंगले में परिवार के साथ रहते हैं.
लखनऊ पुलिस के मुताबिक राकेश बाबू गुप्ता ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ही बेटी को गोली मारी है.
पुलिस के मुताबिक मार्टिना गुप्ता अपनी मर्ज़ी से शादी करना चाहती थीं जबकि उनके पिता उन पर शादी के लिए दबाव बना रहे थे.
भारत, ख़ासकर उत्तर भारत में सम्मान के नाम पर बेटी की हत्याओं के मामले अकसर सामने आते रहते हैं.
साल 2015 में भारत में सम्मान के नाम पर हत्या के 251 मामले दर्ज किए गए थे जबकि साल 2014 में संख्या सिर्फ़ 28 थी.
भारत का संविधान सभी बालिग नागरिकों को अपनी मर्ज़ी से शादी करने का अधिकार देता है.
लेकिन रूढ़ीवादी भारतीय समाज में प्यार करने के बाद अकसर लड़कियां परिजनों के ही निशाने पर आ जाती हैं.
प्रेम विवाह को परिवार के लिए अपमान का विषय मान लिया जाता है.
इस कुप्रथा के चलते हर साल भारत में सैकड़ों युवतियां अपनी जान गंवा देती हैं. कई मामले तो रिपोर्ट ही नहीं हो पाते हैं.
लखनऊ की पॉश कॉलोनी में हुई मार्टिना की हत्या ने एक बार फिर ऑनर किलिंग के सवाल को खड़ा किया है.
Source: Amar Ujala
अपने विचारों को साझा करें