
ख़बरें
प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर लड़की को ज़िंदा जलाया, मां-बहन घायल
November 14, 2017
SHARES
चैन्नई में प्रेम का प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवती को मां और बहन के साथ आग लगा दी गई.
22 वर्षीय इंदुजा की मौत हो गई है जबकि उनकी मां रेणुका और बहन निवेधा घायल हैं.
हमले का आरोप 25 वर्षीय आकाश पर है जो इंजीनियरिंग में स्नातक हैं.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक आकाश और इंदुजा दोस्त थे और आकाश उनका एक महीने से पीछा कर रहा था.
आकाश का दावा था कि वो इंदुजा से प्यार करता है जबकि इंदुजा ने उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक आकाश सोमवार रात इंदुजा के घर पहुंचे थे और मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दी थी.
आकाश ने इंदुजा को कई बार फ़ोन किया था. जवाब न मिलने पर ही वो उनके घर पहुंचे थे. शुरुआत में इंदुजा का परिवार दरवाज़ा नहीं खोल रहा था लेकिन आकाश ने ज़ोर दिया
कि वो सिर्फ़ बात करने आया है.
चीखों की आवाज़ सुनने के बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने इंदुजा, उनकी मां और बहन को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इंदुजा को मृत घोषित कर दिया गया था.
पुलिस ने मंगलवार को आकाश को हिरासत में ले लिया है. वो भी मामूली रूप से जला है.
भारत में प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिए जाने पर लड़कियों पर हमलों की घटनाएं अकसर होती रहती हैं.
ज़्यादातर मामलों महिलाओं पर तेज़ाब से हमला किया जाता है.
भारत में साल 2011 में तेज़ाब हमलों के 83 मामले दर्ज़ किए गए थे. ये संख्या 2015 में 349 थी.
महिलाओं पर तेज़ाब हमलों के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे है. लेकिन दुख की बात ये है कि हमलावर अकसर अदालतों में छूट जाते हैं. भारत में
अपने विचारों को साझा करें