
ख़बरें
वीआईपी मूवमेंट से फ़्लाइट हुई लेट, महिला ने मंत्री को सुनाईं खरी-खरी
November 22, 2017
SHARES
इंफ़ाल हवाई अड्डे पर वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से फ्लाइट में देरी से परेशान एक महिला ने केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री केजी अल्फ़ोंस को खरी खोटी सुना दीं.
महिला की केंद्रीय मंत्री से बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री केजी अल्फ़ोंस जैसे ही इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे वहां एक महिला ने उन्हें खरी खोटी सुनानी शुरू कर दीं.
महिला का आरोप था कि मंत्री के आगमन की वजह से उनकी फ़्लाइट में देरी हो गई.
स्वयं को डॉक्टर बता रही महिला केंद्रीय मंत्री से कह रहीं हैं कि उन्हें पटना में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जाना है.
महिला मंत्री से कह रही है, “मैं डॉक्टर हूं और जानती हूं कि देरी की वजह से शरीर ख़राब हो जाएगा.”
A doctor Fights against VVIP Culture.
Flight delayed at Imphal International Airport in favour of the VVIPs. pic.twitter.com/KfNCnsIALZ
— Chingkheinganba (@cmeetei) November 22, 2017
केंद्रीय मंत्री के साथ मौजूद अधिकारियों ने जब महिला को समझाना चाहा तो उसने उन्हें भी फटकार लगा दी.
ये घटना मंगलवार की बताई जा रही है. इंफ़ाल एयरपोर्ट के निदेशक ने मीडिया से कहा है, “मंगलवार को कोई भी फ्लाइट डायवर्ट या कैंसल नहीं की गई. लेकिन राष्ट्रपति के विमान के चलते 3 फ्लाइट करीब 2 घंटे तक लेट हुईं.”
वहीं मीडिया को दिए बयान में अल्फ़ोंस ने कहा है कि “वह महिला परेशान नजर आ रही थी. मैंने उनसे कहा कि जब राष्ट्रपति की फ्लाइट आती है तो कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भरती है, ये प्रोटोकॉल होता है.”
अपने विचारों को साझा करें