
ख़बरें
दिल्लीः साढ़े चार साल उम्र के बच्चे पर ‘रेप’ के आरोप
November 23, 2017
SHARES
अपनी तरह के पहले मामले में दिल्ली में एक साढ़े चार साल के स्कूली बच्चे पर अपनी सहपाठी के साथ ‘रेप’ का आरोप लगा है.
लगभग इसी उम्र की बच्ची ने अपनी मां को बताया है कि यौन हमला करने के लिए बच्चे ने अपनी उंगलियों और पेंसिल का इस्तेमाल किया.
पीड़ित बच्ची की मां ने अपनी शिकायत में कहा है कि घटना को यौन हमला बताते हुए कहा है कि उनकी बच्ची के निजी अंगों में चोट आई है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने क़ानूनी विशेषज्ञों की सलाह लेकर पोकसो क़ानून के तहम मामला दर्ज कर लिया है.
लेकिन संदिग्ध छात्र की उम्र के कारण पुलिस मामले को आगे बढ़ाने को लेकर संशय में है.
भारतीय क़ानून के तहत सात साल से कम उम्र के बच्चों पर मुक़दमा चलाने को लेकर कई तरह की शर्ते हैं.
अपनी शिकायत में पीड़ित बच्ची की मां ने बताया है कि उनकी बेटी ने शुक्रवार को स्कूल से लौटने के बाद दर्द की शिकायत की थी.
मां के मुताबिक बच्ची बार बार दर्द की शिकायत कर रही थी लेकिन परिजनों ने उसे नखरा समझकर नज़रअंदाज़ कर दिया था.
शिकायत के मुताबिक रात में बच्ची ने रोकर अपनी मां को बताया कि क्लास के एक बच्चे ने उसके कपड़े उतारकर उस पर हमला किया.
अपनी शिकायत में बच्ची की मां ने स्कूल प्रशासन पर सहयोग न करने के आरोप भी लगाए हैं.
जब बच्ची का दर्द नहीं ख़त्म हुआ तब परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां मेडिको-लीगल मामला दर्ज किया गया.
इसके बाद परिवार ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी जिस पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है.
अभी जिस बच्चे पर आरोप लगे हैं उसके परिजनों का पक्ष नहीं आया है.
इस मामले को सबसे कम उम्र के बच्चे बलात्कार के आरोपों का मामला माना जा रहा है.
अपने विचारों को साझा करें