
ख़बरें
पांच साल पुराना रेप वीडियो सामने आने के बाद पति ने दिया तलाक
November 27, 2017
SHARES
कर्नाटक के कोलार ज़िले में एक युवती का पांच साल पुराना बलात्कार का वीडियो सामने आने के बाद तलाक़ हो गया है.
यौन हिंसा की शिकार इस युवती को पंचायत ने समझा बुझाकर शांत कर दिया था.
लेकिन घटना के पांच साल बाद अभियुक्त के पीड़ता के पति को रेप का वीडियो भेज दिया जिसके बाद पति ने उसे तलाक़ दे दिया है.
पुलिस ने अभियुक्त को बलात्कार के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया है.
भारत में यौन हमलों की शिकार महिलाओं को बेहद मुश्किल हालात का सामना करना पड़ता है.
ये ताज़ा मामला इसी का उदाहरण है.
पीड़िता का आरोप है कि जब वो नाबालिग थी तब युवक ने उसके साथ बलात्कार किया और वीडियो बना लिया.
साल 2015 में युवती की शादी हैदराबाद के एक युवक के साथ हो गई थी.
आरोप है कि अभियुक्त ने पीड़िता के पति का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और उसे वीडियो व्हाट्सएप पर भेज दिया.
वीडियो सामने आने के बाद पति ने युवती को छोड़ दिया.
अब अपने मायके में रह रही युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि अभियुक्त वीडियो के सहारे उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था.
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तौसीफ़ नाम के अभियुक्त और उसके साथी सैयद को गिरफ़्तार कर लिया है.
पीड़िता ने पांच साल पहले बलात्कार का मामला दर्ज नहीं करवाया था.
अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि तब समाज के लोगों ने मामला रफ़ा दफ़ा करा दिया था.
अपने विचारों को साझा करें