
ख़बरें
शंभूलाल की जय-जयकार करने वाले तीन गिरफ्तार
December 12, 2017
SHARES
राजस्थान पुलिस ने शंभूलाल का सोशल मीडिया पर महिमामंडन करने वाले तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है.
पुलिस ने दो युवकों को उदयपुर और एक को राजसमंद से गिरफ्तार किया है.
पुलिस का कहना है कि ये लोग सोशल मीडिया पर शंभूलाल का महिमामंडन कर रहे थे.
राजस्थान के राजसमंद ज़िले में शंभूलाल रैगर ने प्रवासी मज़दूर मोहम्मद अफराजुल की हत्या कर वीडियो वायरल कर दिया था.
उन्होंने लव जिहाद और इस्लामिक जिहाद को हत्या की वजह बताया था.
हालांकि पुलिस जांच में अफराजुल के किसी महिला से कोई संबंध होने की बात पता नहीं चली है.
अफराजुल की हत्या करने वाले शंभू का कुछ लोग सोशल मीडिया पर गुणगान कर रहे हैं और उन्हें हिंदू हीरो के तौर पर पेश कर रहे हैं.
पुलिस ऐसे लोगों को ही गिरफ्तार कर रही है.
राजसमंद के इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे सही ठहरा रहे हैं.
सांप्रदायिकता के ज़हर को फैलाने वाले इन लोगों को काबू करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है.
उदयपुर के पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव का कहना है कि सोशल मीडिया पर उन्माद भड़काने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा.
अपने विचारों को साझा करें