
ख़बरें
हरियाणाः नए साल की पहली रात एक व्यक्ति ने की छह हत्याएं
January 2, 2018
SHARES
हरियाणा के पलवल में नए साल की पहली रात एक व्यक्ति ने शहर के एक ही इलाक़े में अलग–अलग हमले कर छह लोगों की जान ले ली.
हत्याएं लोहे की रॉड से हमला करके की गई हैं. एक ही तरीक़े से की गईं इन हत्याओं के बाद शहर में दहशत का माहौल है.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारे को गिरफ़्तार कर लिया है.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक सभी हत्याएं शहर के सिटी थाना एरिया में सौ मीटर के दायरे में हुई हैं.
पुलिस के मुताबिक लोहे की रॉड हाथ में लिए इस हत्यारे का सीसीटीवी वीडियो भी मिला है.
पुलिस के मुताबिक मरने वाले लोगों में एक महिला है और तीन चौकीदार हैं. दो लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
क़ातिल ने ये हमले बीती रात दो बजे से चार बजे के बीच किए हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस की ओर से हत्याएं करने वाले व्यक्ति के बारे में अभी ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
स्रोतः नवभारत टाइम्स
अपने विचारों को साझा करें