
ख़बरें
भीमा कोरेगांव हिंसाः दलित संगठनों का महाराष्ट्र बंद आज
January 3, 2018
SHARES
सोमवार को महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में दलितों पर हुए कथित हमले के बाद दलित संगठनों ने मंगलवार को महाराष्ट्र के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किए हैं.
दलित संगठनों ने बुधवार को महाराष्ट्र बंद का आह्वान भी किया है.
मंगलवार को हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई जगह हिंसक वारदातें भी हुई हैं.
प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में तोड़फोड़ भी की है.
प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में 176 बसों में तोड़फोड़ की गई है. कई निजी वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया है.
सबसे ज़्यादा प्रभावित मुंबई के चेंबूर और घाटकोपर इलाक़े रहे. यहां आगजनी और तोड़फोड़ की गई घटनाएं हुई हैं.
हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने पूरी घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं.
इतिहासकार बताते हैं कि कोरेगांव भीमा वो जगह है जहां 200 साल पहले 1 जनवरी 1818 को ‘अछूत‘ माने जाने वाले लगभग आठ सौ महारों ने चितपावन ब्राह्मण पेशवा बाजीराव द्वितीय के 28 हज़ार सैनिकों को घुटने टिका दिए थे.
महार सैनिक इस युद्ध में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की ओर से लड़ रहे थे. भीमा कोरेगांव युद्ध के बाद ही महाराष्ट्र में पेशवा शासन का अंत हो गया था.
इस घटना के दो सौ साल पूरे होने पर महाराष्ट्र के कई दलित संगठन शौर्य दिवस मना रहे थे.
सोमवार को बड़ी तादाद में दलित इस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे. लेकिन यहां अचानक हिंसा शुरू हो गई जिसमें कई लोग घायल हुए हैं.
इस दौरान कई गाड़ियां भी तोड़ दी गईं थीं. इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत भी हो गी थी.सोपो
दलित संगठनों ने मराठा लोगों पर हमला करने के आरोप लगाए हैं.
अपने विचारों को साझा करें