
ख़बरें
राजनीतिः केजरीवाल ने कुमार विश्वास को नहीं भेजा राज्यसभा
January 3, 2018
SHARES
कई दिल चली राजनीतिक रस्साक़शी के बाद आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपने तीन उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
पार्टी ने अपनी कार्यकारी समिति में शामिल संजय सिंह के अलावा दो बाहरी लोगों को उम्मीदवार बनाया हैं.
"सबको लड़ने ही पड़े अपने-अपने युद्ध
चाहे राजा राम हों, चाहे गौतम बुद्ध" 🙏 pic.twitter.com/cY2z8ikygd— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 3, 2018
आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए संजय सिंह के अलावा व्यापारी सुशील गुप्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट नारायण दास गुप्ता का नाम तय किया है.आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक कुमार विश्वास को टिकट मांगने के बावजूद पार्टी राज्यसभा नहीं भेज रही है. इसके अलावा पत्रकार से नेता बने आशुतोष का नाम भी राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची से बाहर है.
आम आदमी पार्टी की Political Affairs Commitee ने पार्टी की तरफ से राज्यसभा के लिए तीन नाम तय किये हैं-
1.संजय सिंह
2.नारायण दास गुप्ता (N.D. Gupta)
3. सुशील गुप्ता— AAP (@AamAadmiParty) January 3, 2018
कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी आशुतोष को राज्यसभा भेज सकती है.आम आदमी पार्टी के पास दिल्ली में कुल 70 में से 67 विधानसभा सीटें हैं, ऐसे में पार्टी के तीनों उम्मीदवारों का चुना जाना लगभग तय है.
आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा जाने वाले उम्मीदवार – संजय सिंह @SanjayAzadSln #AAPKeCandidates
1/3 pic.twitter.com/EXENhiBhZG— AAP (@AamAadmiParty) January 3, 2018
पार्टी के फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमार विश्वास ने मीडिया से कहा, “मैं बहुत–बहुत शुभकामनाएं देता हूं इन दोनों क्रांतिकारियों को जिनको चुनकर, रामलीला मैदान की लड़ाई का प्रतिफल और निष्कर्ष नवनीत बनाकर सर्वोच्च सदन में भेजा गया है, जहां अटल जी और इंदिरा जी जैसे महनीय लोगों की आवाज़ गूंजी है. मैं अरविंद को और पार्टी के उन लोगों को बधाई देता हूं जिन्होंने इन्हें चुना है.”
कुमार विश्वास की इन शुभकामनाओं में जानकारों को नारज़गी के स्वर भी सुनाई पड़ रहे हैं. बहुत मुमकिन है कि पार्टी के इस फ़ैसले के बाद कुमार विश्वास के समर्थक विरोध कर दें.
मूल रूप से कवि कुमार विश्वास पार्टी के साथ लंबे समय से हैं लेकिन पिछले कुछ महीनों से उन्हें पार्टी में ही नज़रअंदाज़ किया जा रहा है.
आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा जाने वाले उम्मीदवार – डॉ सुशील गुप्ता, LLB#AAPKeCandidates
3/3 pic.twitter.com/p0vD2vDyuQ— AAP (@AamAadmiParty) January 3, 2018
कुमार के टिकट मांगने पर भी उन्हें उम्मीदवार न बनाने से अरविंद केजरीवाल ने ये स्पष्ट कर दिया है कि अब आम आदमी पार्टी में कुमार विश्वास के लिए जगह बहुत सीमित है.
लेकिन क्या कुमार विश्वास इस सीमित जगह में रह पाएंगे? ये सवाल भी पूछा जाने लगा है.
राज्यसभा में दिल्ली की तीन सीटें है जिसके लिए पंद्रह जनवरी को मतदान होना है. नाम दाख़िल करने की अंतिम तिथि पांच जनवरी है.
अपने विचारों को साझा करें