
ख़बरें
उत्तर प्रदेशः ज़हरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत
January 11, 2018
SHARES
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले में ज़हरीली शराब पीने से कम से कम बारह लोगों की मौत हो गई है.
मरने वाले इन लोगों में से दस की उम्र 22-40 साल के बीच है.
ज़हरीली शराब से लोगों की मौत के बाद प्रदेश के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने आबकारी अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है.
ज़हरीली शराब से मौत की घटनाएं अलग–अलग स्थानों पर हुई है. मरने वालों में से तीन ने एक शादी समारोह में शराब पी थी.
स्थानीय अख़बार अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक 12 लोगों की मौत के बाद भी प्रशासन ये पता नहीं लगा सका कि ये ज़हरीली शराब कहां से आई थी.
वहीं स्थानीय मीडिया के मुताबिक आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मरने वालों के परिजनों पर कई तरब के दबाव भी बनाए.
अधिकारियों ने परिजनों को लालच दिया कि यदि वो मौत की वजह सर्दी बताएंगे तो उन्हें मुआवज़ा दिया जाएगा.
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए तीन लोगों के परिजनों ने बयान देकर ये कह भी दिया कि उनकी मौत ठंड की वजह से हुई है.
भारत के कई इलाक़ों में ज़हरीली शराब से मौत आम बात है.
ग़रीब तबके के लोग सस्ती शराब के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठते हैं.
दरअसल अवैध शराब बिक्री एक बड़ा पेशेवर धंधा है जिसमें कई बार अधिकारी भी लिप्त होते हैं.
सस्ती बनी शराब को अवैध तरीके से बाज़ार में बेचा जाता है. कई बार ये शराब ज़हरीली निकल जाती है और लोग जान गंवा देते हैं.
सोर्सः अमर उजाला, तस्वीर आजतक
अपने विचारों को साझा करें