
ख़बरें
अपराधः पति के कत्ल के केस में गवाह महिला को मारी दस गोलियां, बेटे की भी हत्या
January 25, 2018
SHARES
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक साठ साल की महिला और उसके 25 वर्षीय बेटे की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.
महिला की हत्या का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें तीन हमलावर ताबड़तोड़ दस गोलियां दागते दिख रहे हैं.
करीब दो साल पहले महिला के पति की हत्या कर दी गई थी जिसमें वो और उनका बेटा गवाह था.
महिला को अदालत में गवाही देनी थी, उससे एक दिन पहले ही ये हमला हो गया.
स्थानीय अख़बर अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक गांव में प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश थी. उसी के परीणाम में ये हत्याएं हुई हैं. हत्या के पीछे प्रापर्टी का विवाद भी सामने आ रहा है.
सीसीटीवी वीडियो में निछत्तर कौर अपने घर के बाहर एक अन्य महिला के साथ चारपाई पर बैठी दिख रही हैं. इसी बीच एक हमलावर आता है और उन्हें गोली मार देता है.
निछत्तर कौर चारपाई पर ही गिर जाती हैं. इसके बाद आए दो और हमलावर उन पर ताबडतोड़ फायर करते हैं.
हमलावरों ने अपने चेहरे रूमाल से ढक रखे थे. बाद में निछत्तर कौर के बेटे की लाश भी गांव के ही पास उसकी कार से बरामद हुई. उसे भी गोलियां मारी गईं थीं.
निछत्तर कौर के पति की साल 2016 में गांव में ही हत्या कर दी गई थी.
वहीं पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (क़ानून व्यवस्था) आनंद कुमार का कहना है कि स्थानीय थाने के इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराध रोकने के लिए अभियान चलाया हुआ है. बीते एक साल में प्रदेश में एक हज़ार के करीब एनकाउंटर हुए हैं जिनमें तीस से ज़्यादा अपराधियों को मारने का दावा पुलिस ने किया है.
बावजूद इसके प्रदेश में अपराध की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है.
दिन दहाड़े निछत्तर कौर और उनके बेटे की हत्या दर्शाती है कि अपराधियों में क़ानून का डर कम ही है.
अपने विचारों को साझा करें