
ख़बरें
बारिश न होने की वजह से सूख गईं वेनिस की नहरें, चौंकाने वाली तस्वीरें
February 3, 2018
SHARES
अपने दिलकश नज़ारों और बाज़ारों और रिहायशी इलाक़ों से गुज़रती नहरों के लिए मशहूर वेनिस की ख़ूबसूरती पर अब मौसम की मार पड़ गई है.
विश्वप्रसिद्ध वेनिस की नहरें सप्ताहों से बारिश न होने के कारण सूख गईं हैं. नहर सूखने के बाद जो तस्वीर सामने आई है उसने सबकों चौंका दिया है.
बारिश न होने की वजह से वेनिस की पहचान कही जाने वाले यहां की गोंडोला नावें अब कीचड़ में फंसी हुई नज़र आ रही हैं.
Venice canals dry up after super blue blood moon and low rainfall cause water levels to drop https://t.co/3rTvn9traw #news #worldnews pic.twitter.com/x8FklgCZos
— News Of Europe ✉️ (@OfEurope) February 2, 2018
नहरों में पानी 70 सेंटीमीटर तक गिर गया है. इस समय नहर में पानी सामान्य से 60 सेंटीमीटर कम है जिसकी वजह से नावों के कीचड़ में फंसे होने की तस्वीरें सामने आई हैं.
सर्द मौसम, कम ज्वार और बेहद कम बारिश की वजह से नहरों में पानी कम हो गया है. वेनिस की नसों में दौड़ता पानी सूखा तो यहां की जीवनशैली का अहम अंग और दुनियाभर से पर्यटकों को आकर्षित करने वाली नावें भी फंस गईं.
Shocking Images As #Venice Canals Run Dry https://t.co/TWnEqFHqSR via @ladbible pic.twitter.com/r6UuuPdGU7
— Vex (@vexnewsmedia) February 2, 2018
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब वेनिस का पानी सूखा है. साल 2015 और 2016 में भी ऐसा ही हुआ था. हाल के दशकों में ये तीसरा साल है जब वेनिस की नहरें सूख गईं हैं.
वेनिस शहर की आबादी भी तेज़ी से घट रही है. इसकी वजह यहां बेतहाशा बढ़ती महंगाई है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक वेनिस की आबादी पौने दो लाख से कम होकर सिर्फ़ 55 हज़ार रह गई है.
अपने विचारों को साझा करें