
ख़बरें
शर्मनाकः दो बहनों को घर में ही जलाया, पुलिस को ऑनर किलिंग का शक़
February 3, 2018
SHARES
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गुरुवार को दो बहनों की घर में ही जलाकर हत्या कर दी गई.
जलाने से पहले क्लच के तार से उनका गला घोंटा गया था.
पुलिस ने परिवार को ओर से मिली शिकायत पर हत्या का मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज़िला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है.
उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं को हर तरह की सुरक्षा प्रदान करने का दावा करती है.
ऐसे में दो लड़कियों का उनके घर के भीतर ही क़त्ल हो जाना प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बुलंदशहर के थाना बीबीनगर के बहांपुर गांव के गजेंद्र सिंह की 23 वर्षीय बेटी शीलू और उनके साले की 22 वर्षीय बेटी शिवानी की घर में ही आग लगाकर हत्या कर दी गई.
गजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि घटना के समय वो अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिल्ली अपने भाई को अपने बेटे की शादी का कार्ड देने गए थे जिसकी 18 फ़रवरी को शादी होनी है.
पुलिस को घटनास्थल से शीलू का मोबाइल फ़ोन भी ग़ायब मिला है जबकि शिवानी का फ़ोन उसी के पास पड़ा हुआ था.
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर किसी तरह की लूटपाट के सबूत नहीं मिले हैं.
बुलंदशहर के पुलिस अधीक्षक (देहात) पीके तिवारी ने अमर उजाला से कहा है कि इस मामले में ऑनर किलिंग की भी जांच की जा रही है.
वहीं प्रदेश सरकार के सख़्त होने के बाद शुक्रवार को मेरठ ज़ोन के आईजी रामकुमार सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया.
रामकुमार सिंह के मुताबिक मामले के खुलासे के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं. उनका दावा है कि क़ातिलों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
मृतक शीलू सिंह के पिता गजेंद्र सिंह का कहना है कि घटना के समय घर पर दोनों लड़कियों के अलावा और कई मौजूद नहीं था.
स्रोतः अमर उजाला
अपने विचारों को साझा करें