
ख़बरें
मालदीव में भारतीय समेत दो पत्रकार गिरफ़्तार
February 9, 2018
SHARES
मालदीव में जारी राजनीतिक संकट को कवर करने गए फ्रांसीसी समाचार सेवा एएफ़पी के दो पत्रकारों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
इनमें से एक मनी शर्मा अमृतसर के रहने वाले हैं जबकि आतिश रावजी पटले ब्रितानी नागरिक हैं.
इन्हें मालदीव के राष्ट्रीय सुरक्षा के उद्देश्य से पारित आदेश के तहत गिरफ़्तार किया गया है.
Press Statement: PMC/2018/06
Two journalists (a British national and an Indian national) have been handed over to @ImmigrationMV to take action against them for working in Maldives against Maldives Immigration Act and Regulations. pic.twitter.com/K3aVMXKrny— Maldives Police (@PoliceMv) February 9, 2018
वहीं पत्रकारों की गिरफ़्तारी पर मालदीव में विपक्ष के सांसद अली अज़हर ने कहा, अब हमारे देश में प्रेस को स्वतंत्रता नहीं है, बीती रात एक प्रमुख टीवी चैनल को बंद कर दिया गया. हम पत्रकारों की तुरंत रिहाई की मांग करते हैं.
मालदीव में राजनीतिक संकट चल रहा है. राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के विपक्ष के नेताओं को रिहा करने के आदेश के बाद देश में आपातकाल लगा दिया था.
यामीन ने पंद्रह दिनों के लिए आपातकाल लगाया है जिसके बाद देश में राजनीतिक संकट गहरा गया है.
मालदीव के सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस अब्दुल्लाह सईद और अन्य जज अली हमीद को आपातकाल लगाए जाने के कुछ घंटे बाद ही गिरफ़्तार कर लिया गया था. पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गय्यूम को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है.
अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने यामीन सरकार से देश के संविधान के तहत नागरिकों को मिले अधिकारों की रक्षा करने के लिए कहा है.
अपने विचारों को साझा करें