
ख़बरें
इलाहाबादः दलित छात्र की पीट-पीटकर हत्या, एक गिरफ़्तार
February 12, 2018
SHARES
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में मामूली कहासुनी के बाद एक दलित छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
घटना का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग घायल छात्र पर हमला करते दिख रहे हैं.
वही हमले के वक़्त छात्र को बचाने के लिए कोई आगे नहीं आता. ये वीडियो मोबाइल कैमरे से शूट किया गया है.
दिनांक 09/10.02.2018 की रात्रि थाना कर्नलगंज अन्तर्गत कालिका होटल में हुई मारपीट के बाद दौराने इलाज शकुन्तला अस्पताल में हुई दिलीप सरोज की मृत्यु, हत्यारे प्रकाश में आये, 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कई लोगों से पूॅछतांछ जारी। pic.twitter.com/WHQ1nqp6fV
— Allahabad Police (@allahabadpolice) February 11, 2018
पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया है.
इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने पत्रकारों को बताया कि घटना में शामिल युवक मुन्ना सिंह चौहान को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक अन्य हमलावरों की पहचान कर ली गई है जिनमें विजय सिंह नाम का एक युवक भी शामिल है.
पुलिस का कहना है कि मृतक छात्र दिलीप सरोज खाना खाने के लिए रेस्त्रां आया था. यहां से निकलने के दौरान हुई ज़रा सी टक्कर के बाद ही दिलीप और विजय में विवाद हुआ था.
इस दौरान अभियुक्तों ने दिलीप सरोज पर लोहे की रॉड से हमला किया. दिलीप के बेहोश हो जाने के बाद भी उस पर हमला जारी रहा.
लोग सड़क से गुज़रते रहे लेकिन कोई भी दिलीप की मदद के लिए नहीं रुका.
शनिवार रात हुए इस हमले के बाद घायल दिलीप को अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां रविवार को उनकी मौत हो गई.
घटना का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने भी उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाया है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा के राज में क़ानून व्यवस्था बद से बदतर हो रही है.
बेहद दु:खद ! 26 वर्षीय दिलीप सरोज का इलाहाबाद में सरेआम क़त्ल! लाचार क़ानून व्यवस्था, बद से बदतर होती स्थिति भाजपा राज में। https://t.co/29wCjTDI2P
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 11, 2018
मृतक छात्र क़ानून की पढ़ाई कर रहा था. घटना के बाद से उसकी मां की हालत ख़राब है.
अपने विचारों को साझा करें