
ख़बरें
वेलेंटाइन डेः लखनऊ यूनिवर्सिटी ने छात्रों को कैंपस न आने का आदेश दिया
February 14, 2018
SHARES
वेलेंटाइन डे को पश्चिमी सभ्यता का प्रतीक बताते हुए लखनऊ यूनिवर्सिटी ने एक तुग़लकी फरमान जारी कर छात्रों को वेलेंटाइन डे पर कैंपस के पास न फटकने का आदेश दिया है.
दरअसल 14 फ़रवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी है. चीफ़ प्राक्टर विनोद सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि 14 फरवरी को कोई एक्स्ट्रा क्लास या सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होने दिया जाएगा.
अपने आदेश में सिंह ने कहा है, “अगर किसी को कैंपस के पास घूमते फिरते देखा गया तो सख़्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.”
वहीं यूनिवर्सिटी के छात्र इसे मोरल पुलिसिंग मान रहे हैं.
छात्र नेता पूजा शुक्ला ने का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन खाप पंचायत की तरह व्यवहार कर रहा है.
अपने आदेश में सिंह ने ये भी कहा है कि पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में छात्र वेलेंटाइंस डे जैसे त्यौहार मनाते हैं.
इससे पहले बजरंग दल जैसे संगठन वेलेंटाइन डे पर प्रेमी-प्रेमिकाओं पर हमले की चेतावनी देते रहे थे.
भारत में कुछ रूढ़िवादी लोग प्रेम के प्रति भी अपने मन में नफरत और हिंसा के भाव रखते हैं.
रूढ़िवाद की यही झलक लखनऊ यूनिवर्सिटी के आदेश में भी दिखायी देती है.
वरना छात्रों के यूनिवर्सिटी कैंपस के पास आपस में मिलने-जुलने पर कौन सा पहाड़ टूट रहा है?
अपने विचारों को साझा करें