
ख़बरें
महाराष्ट्रः पत्रकार की मां और बेटी की हत्या, एक गिरफ़्तार
February 19, 2018
SHARES
महाराष्ट्र के नागपुर में एक स्थानीय अख़बार में कार्यरत एक पत्रकार की मां और एक साल की बेटी की हत्या कर दी गई.
पुलिस का कहना है कि दोहरे क़त्ल की इस वारदात को सुलझा दिया गया है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक 52 वर्षीय उषा कांबले और उनकी एक साल की पोती राशि का शव सोमवार सुबह एक नाले से मिला है.
वो स्थानीय पत्रकार रविकांत कांबले की मां की थीं. पुलिस के मुताबिक उषा कांबले ब्याज़ पर पैसे देने का काम करती थीं.
नागपुर के डिप्टी पुलिस कमिश्नर नीलेश भरने ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि उषा कांबले अपनी पोती के साथ बीती शाम एक स्थानीय ज्वैलर की दुकान पर गईं थीं जहां से वो लौटकर नहीं आईं.
उनका मोबाइल फ़ोन बंद आ रहा था. रविवार रात करीब दस बजे दफ़्तर से लौटे उनके बेटे ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
सोमवार सुबह क़रीब साढ़े दस बजे एक नाले से उषा कांबले और उनकी पोती के शव बरामद हुए.
पुलिस ने 26 वर्षीय गणेश रामबरण शाहू को क़त्ल के आरोप में गिरफ़्तार किया है.
पुलिस के मुतबिक मृतका और शाहू के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई थी.
इस कहासुनी के दौरान उषा कांबले सीढ़ियों से गिर गईं जिसके बाद शाहू ने उनका गला रेत दिया.
बच्ची को चुप कराने के लिए उसका भी गला घोट दिया.
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
क़त्ल की इन वारदातों का पत्रकार रविकांत कांबले के पेशे से कोई संबंध अभी नहीं है.
अपने विचारों को साझा करें