
ख़बरें
आईपीएस की बहन की शादी में खाना खा रहे बच्चों को चोर बता जेल भेजा
February 20, 2018
SHARES
उत्तर प्रदेश के बरेली में दो बच्चे एक आईपीएस की बहन की शादी में खाना खाने पहुंच गए.
भूखे बच्चों ने लजीज़ खाना देख प्लेट उठायी और खाना परोस लिया.
तेरह साल की लड़की और उसका भाई खाना खा ही रहे थे कि लड़की के घरवालों ने देख लिया.
पुलिस बुला ली गई. बरेली के बारादरी थाने की पुलिस ने बच्चों को शादियों में चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य मान लिया.
पुलिस ने बिना किसी शिकायत या जांच के ही उन्हें चोर मान लिया और किशोर जेल भिजवा दिया.
बच्ची ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वो लोग मूल रूप से मध्य प्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले हैं और उनकी मां शहर के सेटेलाइट बस अड्डे पर बैठी हैं.
बच्चों के पास से पुलिस को दो सौ रुपए और एक मोबाइल फ़ोन मिला. मोबाइल पर अंतिम बार बच्चों ने अपनी मां से बात की थी.
बच्चों ने बताया कि वो फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते थे. भूख लगी तो लजीज़ खाना खाने शादी समारोह में घुस गए.
पुलिस ने फिलहाल मां को भी कोतवाली में बिठा लिया है.
अपने विचारों को साझा करें