
ख़बरें
भूखे युवक को पीटकर मारने के मामले में केंद्र सख़्त
February 24, 2018
SHARES
केंद्र सरकार ने केरल सरकार से एक आदीवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में रिपोर्ट मांगी हैं.
आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री ज्वाल ओरम का कहना है कि राज्य के मुख्य सचिव से मामले पर विस्तृत रिपोर्ट देने और सरकार की ओर से उठाए गए क़दमों के बारे में बताने के लिए कहा गया है.
गुरुवार को मधु नाम के एक आदिवासी मूल के युवक को पीट-पीटकर मार दिया गया था. मधु पर खाना चुराने का आरोप था.
The Government of Kerala has announced ₹10 lakhs for the family of the tribal youth, Madhu, who was killed in a mob attack in Palakkad. CM has given directions to the Chief Secretary to disburse the amount forthwith.
— CMO Kerala (@CMOKerala) February 24, 2018
इसी बीच राज्य सरकार ने मधु के परिवार को दस लाख रुपए की आर्थिक राहत देने की घोषणा की है.
युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिटाई से मौत होने की पुष्टि हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मधु को अंदरूनी और बाहरी चोटें लगीं थीं.
पुलिस ने इस मामले में दस लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें उबैद टीयू नाम का वो युवक भी शामिल है जिसकी पेड़ से बंधे पीड़ित के साथ सेल्फ़ी वायरल हुई थी.
अपने विचारों को साझा करें