
ख़बरें
उत्तराखंड पीसीएस-जे टॉपर बनीं ऑटो ड्राइवर की बेटी
March 1, 2018
SHARES
उत्तराखंड में एक ऑटो ड्राइवर की बेटी ने पीसीएस-जे (प्रोविंसियल सिविल सर्विसेज-ज्यूडिशल) परीक्षा में टॉप किया है.
पीसीएस-जे परीक्षा 2016 के नतीजे अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिए गए हैं.
देहरादून के धर्मपुर नेहरू कॉलोनी की रहने वाली पूनम टोडी ने परीक्षा में टॉप किया है.
पूनम ने डीएपी पीजी कॉलेज से एमकॉम करने के बाद यहीं से एलएलबी की पढ़ाई की और फिर टिहरी कैंपस से एलएलएम में दाख़िला लिया.
पूनम की कामयाबी की ख़बर पर उनकी मां लता टोडी ने कहा, मैं चाहती हूं कि सभी माओं को ऐसी ही बेटी मिले.
पूनम ने तीसरी कोशिश में पीसीएस जे की परीक्षा पास की है. इससे पहले दो बार वो लिखित परीक्षा में पास होने के बाद साक्षात्कार में पास नहीं हो सकीं थीं.
उनके पिता असोख टोडी ऑटोरिक्शा चलाते हैं. उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.
उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की कामयाबी का श्रेय उसकी मां और भाइयों को जाता है.
स्रोतः एएनआई, द ट्रिब्यून
अपने विचारों को साझा करें