
ख़बरें
राजस्थानः होली के हुड़दंग में दलित किशोर की हत्या
March 3, 2018
SHARES
राजस्थान के अलवर ज़िले में होली के हुड़दंग में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
पुलिस के मुताबिक घटना के समय अधिकतर लोग नशे में थे.
पुलिस के मुताबिक 16 वर्षीय नीरज याटव अन्य दोस्तों के साथ होली खेल रहा था.
भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हमें पता चला है कि किसी ने किसी को मर्ज़ी के बिना रंग लगाने की कोशिश की जिससे विवाद हो गया.”
सोलंकी ने कहा, “शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर जाटव के जानने वाले थे और उसी के गांव के रहने वाले हैं. वो लोग साथ में होली खेल रहे थे.”
पुलिस का कहना है कि अस्पताल में जाटव को मृत घोषित किए जाने के बाद गुस्साए रिश्तेदारों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की कोशिश भी की थी.
पुलिस ने नाबालिग होने की वजह से हमलावरों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं. हमलावरों को गिरफ़्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
रंगों से खेले जाने वाले प्रेम और उल्लास के त्यौहार होली में कई बार अप्रिय घटनाएं भी हो जाती हैं.
होली से पहले पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी.
अपने विचारों को साझा करें