
ख़बरें
यूपी पुलिसः दुकानदार को पीटने वाले पांच सिपाहियों की नौकरी गई
March 6, 2018
SHARES
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सिगरेट के पैसे मांगने पर एक दुकानदार को बुरी तरह पीटने वाले पांच सिपाहियों को बर्ख़ास्त कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
Constables Ravi kumar, Vishwendra kumar, Vikrant Kumar, Vineet Kumar & Constable driver Batukeshwar of PS Paraur, distt Shahjahanpur have been dismissed from job. An FIR against them U/S of 452, 323, 504, 392 IPC has also been registered. https://t.co/4KInSObz8x
— UP POLICE (@Uppolice) March 5, 2018
शाहजहांपुर के थाना परौर के पांच सिपाहियों ने एक स्थानीय दुकानदार से सिगरेट ली थी. पैसे मांगने पर सिपाहियों रवि कुमार, विश्वेंद्र, विक्रांत, विनीत और वटकेश्वर सिंह ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पीटा था.
दुकानदार सुशील कुमार की पत्नी और भाई जब बचाने आए तो उनके साथ भी सिपाहियों ने मारपीट की थी.
शाहजहांपुर-कलान के परौर रोड पर पुलिस कर्मियों की गुंडई का वीडियो वायरल. सिगरेट के पैसे मांगने पर 5 पुलिसकर्मियों ने व्यापारी को घेरकर सरेआम सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. @Uppolice pic.twitter.com/HSmY2KBYJS
— ETV UP/UK (@ETVUPLIVE) March 4, 2018
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी. जांच में मारपीट के आरोप सही पाए गए.
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर शाहजहांपुर पुलिस ने सभी सिपाहियों को बर्ख़ास्त कर दिया है.
उत्तर प्रदेश में आम लोगों के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार की ख़बरें आती रहती हैं. लेकिन अब पुलिस अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रही है.
पांच सिपाहियों की बर्ख़ास्तगी के इस बड़े क़दम को इन्हीं कोशिशों का हिस्सा माना जा रहा है.
इन सिपाहियों को न सिर्फ़ बर्ख़ास्त किया गया है बल्कि इन पर मुक़दमा भी दर्ज किया गया है.
पुलिसकर्मियों का दुकानों से सामान लेकर पैसे न देना भी आम बात है. आमतौर पर कमज़ोर दुकानदार पैसे मांगने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाते हैं.
अपने विचारों को साझा करें