
ख़बरें
फ़िनलैंड है दुनिया का सबसे ख़ुशहाल देश, भारत पाकिस्तान से बहुत पीछे
March 15, 2018
SHARES
संयुक्त राष्ट्र की सालाना ख़ुशहाली रिपोर्ट में इस बार फ़िनलैंड शीर्ष स्थान पर है. नार्वे को पछाड़कर फ़िनलैंड ने ये स्थान हासिल किया है.
द वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट यानी विश्व ख़ुशहाली रिपोर्ट में दुनियाभर में लोगों की ख़ुशहाली का आंकलन किया जाता है.
रिपोर्ट बताती है कि लोग कितने ख़ुश हैं और क्यों हैं.
आमतौर पर इस सूची में नोर्डिक देश शीर्ष पांच में हमेशा से रहे हैं वहीं युद्ध प्रभावित या अफ्रीका के सहारा क्षेत्र के देश सबसे निचले पांच देशों में शामिल रहे हैं.
इस बार सबसे कम ख़ुशहाल देश बुरुंडी है. बीते साल सेंट्रल अफ़्रीकन रिपब्लिकन ख़ुशहाली सूचकांक में सबसे नीचे था.
इस सूची में भारत का चिर प्रतिद्वंदी पड़ोसी देश पाकिस्तान 75वें स्थान पर है जबकि भारत 133वें नंबर पर है.
शीर्ष पांच देश हैं- फ़िनलैंड, नार्वे, डेनमार्क, आइसलैंड और स्विट्ज़रलैंड.
इस सूची में ब्रिटेन 19वें और अमरीका 18वें नंबर पर है.
वहीं क़तर और सऊदी अरब क्रमश 32वें और 33वें नंबर पर हैं.
आश्चर्यजनक रूप से जापान इस सूची में 54वें नंबर पर है जबिक चीन 86वें स्थान पर है.
भारत की हालत युद्ध प्रभावित सोमालिया, फ़लस्तीनी क्षेत्र, इराक़, म्यांमार जैसे देशों से भी ख़राब है.
अपने विचारों को साझा करें