
सप्रेक
सप्रेकः शादी में हुआ रक्तदान, मेहमानों ने लिया अंगदान का संकल्प
March 19, 2018
SHARES
महाराष्ट्र के नासिक में हुई एक शादी में शामिल हुए 700 मेहमानों ने अंगदान करने का संकल्प लिया.
दूल्हा और दुल्हन ने शादी की रस्में पूरी करते हुए अंगदान करने का संकल्प भी लिया.
यही नहीं शादी में शामिल हुए 60 मेहमानों ने रक्तदान भी किया.
वर्षा पगार और स्वनिल कोठावड़े की शादी में न ही बैंड था और न ही बारात.
वर्षा सहायक प्रोविडेंट फंड कमिश्नर हैं जबकि स्वनिल सहायक कमिश्नर (आय कर ) हैं. दोनों ही महाराष्ट्र के हैं लेकिन महाराष्ट्र से बाहर तैनात हैं.
On the auspicious day of Gudhi padwa, Swapnil and I begin our journey together and commit ourselves to a social cause. We solicit your presence in this Simple, Novel and Eco-friendly wedding ceremony.On this day, We are donating blood and pledging our organs. We joyfully invite you to grace the occasion and request your participation. Sunday , 18th March, 10 am to 1 pm.Venue: Shrikrishna Marriage Lawns, Nasik Pune Road, Nasik.
Posted by Varsha Pagar on Saturday, 3 March 2018
वर्षा का कहना है कि उनके पति और वो दोनों ही अंगदान करना चाहते थे और ये संकल्प लेने के लिए उन्हीं शादी सही मौका लगा.
अपनी शादी में दोनों ने सात फेरों के अलावा अंगदान करने का संकल्प भी लिया.
वर्षा का मानना है कि उनके इस क़दम से अंगदान के प्रति जागरुकता बढ़ेगी.
वर्षा और स्वनिल दोनों का ही झुकाव सामाजिक सेवा की ओर भी है.
शादी के मौके पर आए मेहमानों ने भी उनके संकल्प में साथ दिया और सात सौ मेहमानों ने भी अंगदान करने का संकल्प ले लिया.
शादी के मौके पर रक्तदान करने की व्यवस्था भी कई गई थी. रक्तदान करवाने वाली संस्था के मुताबिक कुल 62 बैग रक्त दान किया गया.
अपने विचारों को साझा करें