
ख़बरें
व्हाट्सएप सह-संस्थापक ने कहा फ़ेसबुक डिलीट करने का समय आ गया
March 21, 2018
SHARES
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप के सह-संस्थापक ने कहा है कि अब फ़ेसबुक को डिलीट करने का समय आ गया है.
ब्रायन एक्टन ने ये टिप्पणी फ़ेसबुक के उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारियां के राजनीतिक हित साधने के लिए किए गए इस्तेमाल की रिपोर्टें सामने आने के बाद आई है.
इस समय व्हाट्सएप का मालिकाना हक़ भी फ़ेसबुक के पास ही है.
ब्रितानी फ़र्म कैंब्रिज एनेलिटिका के ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से पांच करोड़ फ़ेसबुक उपयोगकर्ताओं की जानकारियां इकट्ठा करने की रिपोर्टें सामने आने के बाद से फ़ेसबुक सवालों के घेरे में है.
इन जानकारियां का इस्तेमाल अमरीकी चुनावों में राष्ट्रपति ट्रंप के चुनाव अभियान को धार देने के लिए किया गया.
कहा यह तक जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप की जीत में फ़ेसबुक ने बेहद अहम भूमिका निभाई.
It is time. #deletefacebook
— Brian Acton (@brianacton) March 20, 2018
द ऑब्ज़रवर और न्यू यॉर्क टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक कैंब्रिज एनेलिटिका ने उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारियों के आधार पर ही राजनीतिक विज्ञापन जारी किए.
अब व्हाट्सएप के सह-संस्थापक ने फ़ेसबुक डिलीट करने का ट्वीट किया है.
एक्टन और जान कौम ने व्हाट्सएप शुरू की थी. कौम इस समय व्हाट्सएप के सीईओ हैं. साल 2014 में फ़ेसबुक ने 19 अरब डॉलर में इस एप्लीकेशन को ख़रीद लिया था.
अपने विचारों को साझा करें