
ख़बरें
केरलः शादी से एक दिन पहले पिता ने ही की बेटी की हत्या
March 23, 2018
SHARES
केरल में एक 21 वर्षीय युवती की शादी के एक दिन पहले उसके पिता ने ही हत्या कर दी.
सम्मान के नाम पर हत्या का ये मामला केरल के मल्लपुरम ज़िले के अरीकोडे इलाक़े के पूवथी कांडी गांव का है.
21 वर्षीय अथिरा ब्रजेश नाम के एक युवक से शादी करने जा रहीं थीं. दोनों कई साल से एक दूसरे को प्रेम करते थे.
द न्यूज़ मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रजेश सेना में हैं. लेकिन अथिरा के पिता पी राजन लड़के के दलित होने की वजह से इस शादी का विरोध कर रहे थे.
पुलिस के मुताबिक अथिरा का परिवार अन्य पिछड़ी जाति में आता है जबकि ब्रजेश का परिवार दलित है और अनुसूचित जाति में आता है.
अथिरा पहले भी एक बार ब्रजेश के साथ अपना घर छोड़कर जा चुकीं थीं लेकिन उनके परिवार ने दोनों की शादी कराने का वादा किया और वो अपने घर लौट आईं.
अथिरा के घर लौटने पर उनके पिता पी राजन ने भी शादी के लिए मंज़ूरी दे दी थी. शादी की तैयारियां भी चल रहीं थीं.
पुलिस के मुताबिक पी राजन शराब के नशे में थे और इसी हालत में उनकी बेटी से बहस हो गई जिसके बाद उन्होंने उसकी हत्या कर दी.
शादी की रस्ते कोयीलांडी स्थित ब्रजेश के घर पर की जानीं थीं. वारदात के समय अथिरा की मां और दो भाई घर पर नहीं थे.
पुलिस के मुताबिक जब राजन ने अपनी बेटी पर हमला किया तो उसने पड़ोसियों के घर जाकर जान बचाने की कोशिश की.
लेकिन वो राजन के हत्थे चढ़ गई जिन्होंने धारधार हथियार से उसकी हत्या कर दी.
अधिकारियों के मुताबिक पीड़िता पर चाकू से एक ही वार किया गया लेकिन खून ज़्यादा बह जाने से उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने राजन को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस के आने तक राजन ने पड़ोसियों को भी धमकाया था.
डेक्कन हेरल्ड अख़बार की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वारदात गुरुवार की है. अथिरा और ब्रजेश की शादी शुक्रवार को होनी थी.\
स्रोतः डेक्कन हेरल्ड, द न्यूज़ मिनट
अपने विचारों को साझा करें