
ख़बरें
महाराष्ट्रः चूहे मारने का ठेका लेने वाली कंपनी ने सात दिनों में मार दिए तीन लाख चूहे
March 23, 2018
SHARES
भारतीय जनता पार्टी के नेता एकनाथ खड़से ने गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में आश्चर्यजनक जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रालय में चूहे मारने का ठेका लेने वाली एक निजी कंपनी ने सात दिनों के भीतर ही 319400 चूहे मार दिए.
महाराष्ट्र सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने चूहे मारने का कार्य आदेश जारी किया था.
पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से ने कहा कि मंत्रालय में कुछ न कुछ ज़रूर सड़ रहा है जिसकी जांच की जानी चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘कंपनी ने सात दिनों के भीतर 319400 चूहे मारने का दावा किया है. क्या मंत्रालय के भीतर इतने चूहे हो सकते हैं? और क्या सात दिनों के भीतर इतने चूहों को मारा जा सकता है.’
उन्होंने सरकार से पूरे मामले की जांच करवाने की मांग भी की है.
ये आंकड़ा कितना ज़्यादा है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुंबई की ब्रह्नमुंबई नगर पालिका दो सालों में समूचे मुंबई शहर में सिर्फ़ छह लाख चूहे मार सकती है.
खड़से ने कहा है कि इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए कंपनी को रोज़ाना 45628.57 चूहे मारने पड़े होंगे. निश्चित रूप से चूहे नवजात रहे होंगे.
उन्होंने कहा, ‘ये कंपनी ज़रूर ही क्षमतावान रही होगी जिसने प्रति आधा मिनट 31.68 चूहे मार दिए. हर दिन मारे गए का वजन 9125.71 किलोग्राम रहा होगा जिन्हें ढोने के लिए ज़रूर ट्रक की ज़रूरत पड़ी होगी.’
उन्होंने कहा कि हैरत की बात ये है कि मंत्रालय में किसी ने भी ये सब होता हुआ नहीं देखा.
खड़से ने ये भी कहा कि मंत्रालय में चूहे की समस्या से निबटने के लिए सरकार ने बिल्लियां तैनात क्यों नहीं की.
उन्होंने कहा कि दस बिल्लियां इस काम को मुफ़्त में कर देती.
वहीं सरकार की ओर से कहा गया है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी.
स्रोतः एनडीटीवी, इंडियन एक्सप्रेस
अपने विचारों को साझा करें