
ख़बरें
शर्मनाकः घर से गई महिला को पेड़ से बांधकर पीटा, तीन गिरफ़्तार
March 23, 2018
SHARES
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटे जाने के मामले में पुलिस ने महिला के पति समेत तीन लोगों को गरिफ़्तार कर लिया है.
बुलंदशहर के स्याना थानाक्षेत्र के एक गांव में एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पुलिस के मुताबिक महिला अपने घर से कहीं चली गई थी जिसके लौटने पर उसके पति और परिवार ने उसकी पेड़ से बांधकर पिटाई की.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक पंचायत के फ़ैसले पर महिला को पेड़ से बांधकर पीटा गया. हालांकि पुलिस पंचायत होने की बात से इनकार कर रही है.
घटना के संबंध में थाना स्याना पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई कर महिला के पति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) March 23, 2018
पुलिस का कहना है कि महिला गांव के ही एक युवक के साथ चली गई थी और एक सप्ताह बाद लौटी थी.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक महिला को सुबह सात बजे पेड़ से बांधकर दोपहर दो बजे तक पीटा गया.
इस दौरान किसी ने भी महिला को बचाने की कोशिश नहीं की.
पुलिस के मुताबिक महिला के पति समेत तीन लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है और बाकी को गिरफ़्तार करने की कोशिश की जा रही है.
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तर्कसंगत से बातचीत में किसी पंचायत के होने से इनकार किया है और कहा है कि महिला के पति और अन्य परिजनों ने उसे पेड़ से बांधकर पीटा है.
अपने विचारों को साझा करें