
ख़बरें
एयरपोर्ट पर चाय-कॉफ़ी की क़ीमत सुनकर डर गए पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम
March 25, 2018
SHARES
एयरपोर्ट पर चाय, कॉफ़ी और समोसे आदि की क़ीमतें आम भाव से ज़्यादा होती हैं.
कई बार लोग भाव पूछकर ही आगे बढ़ जाते हैं. बहुत मुमकिन है कि आपके साथ भी ऐसा हुआ हो.
भारत के पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपना ऐसा ही अनुभव ट्विटर पर साझा किया है.
पी चिदंबरम ने चाय और कॉफ़ी की क़ीमतों का ज़िक्र करते हुए लिखा है कि ये क़ीमत सुनकर वो डर गए हैं.
चिदंबरम ने चैन्नई एयरपोर्ट पर चाय मांगी थी. उन्हें कप में गर्म पानी और टीबैग दिया गया. जब उन्होंने क़ीमत पूछी तो 135 रुपए बताई गई. ये सुनकर चिदंबरम ने चाय लेने से इनकार कर दिया.
चिदंबरम ने जब काफ़ी मांगी तो उसकी क़ीमत 180 रुपए बताई गई.
चिदंबरम ने ट्वीट किया, “मैंने चैन्नई एयरपोर्ट कॉफ़ी डे पर चाय मांगी. गरम पानी और टी बैग दिया गया. क़ीमत थी 135 रुपए. मैं डर गया. मैंने लेने से मना कर दिया. क्या मैंने सही किया या ग़लत किया?”
Coffee Rs 180. I asked who buys it? Answer was 'many'. Am I outdated?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 25, 2018
एक और ट्वीट में चिदंबरम ने कहा, “कॉफ़ी 180 रुपए की है. मैंने पूछा कौन ख़रीदता है तो जवाब मिला बहुत से लोग. लगता है मैं ही पुराने ख़्यालों का हूं.”
कैफ़े कॉफ़ी डे, बरिस्ता या कोस्टा कॉफ़ी आदि बड़ी कॉफ़ी चैन रेस्त्रांओं में इतनी क़ीमत होना आम बात है.
सिर्फ़ एयरपोर्ट ही नहीं बल्कि आम स्थानों पर भी ऐसे कैफ़े में चाय कॉफ़ी के दाम इतने ही होते हैं.
ऐसे में ये हैरत की बात है कि भारत के वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम को चाय और कॉफ़ी की क़ीमतों का अंदाज़ा नहीं है.
क्या आपने भी कभी महसूस किया है कि एयरपोर्ट पर चाय कॉफ़ी कुछ ज़्यादा ही महंगी होती है?
अपने विचारों को साझा करें