
ख़बरें
नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के हमले में दो भारतीय सैनिक शहीद
April 10, 2018
SHARES
पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के हुई बमबारी में दो भारतीय सैनिकों की मौत हो गई है.
नियंत्रण रेखा के करीब राजौरी ज़िले के सुंदरबानी सेक्टर में सोमवार शाम पाकिस्तानी सैनिकों ने अंधाधुंध गोलीबारी और बमबारी की है.
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि राइफ़लमैन विनोद सिंह और राइफ़लमैन जकी शर्मा सोमवार शाम 5.15 बजे पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलाबारी में शहीद हो गए हैं.
प्रवक्ता के मुताबिक दोनों सैनिकों को गोलीबारी में गोलियां लगीं थीं और बाद में उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
24 वर्षीय राइफ़लमैन विनोद सिंह अख़नूर के जौरियां गांव के रहने वाले थे.
30 वर्षीय राइफ़लमैन जकी शर्मा कठुआ के हीरानगर सनहैल गांव के रहने वाले थे.
हाल के महीनों में भारत और पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ा है.
इस तनाव के दौरान हुई गोलीबारी में दर्जनों भारतीय सैनिक अपनी जान गंवा चुके हैं.
दोनों ही देश एक दूसरे पर बिना उकसावे के गोलीबारी के आरोप भी लगाते रहे हैं.
अपने विचारों को साझा करें