
ख़बरें
आप ने कुमार विश्वास को राजस्थान प्रभारी पद से हटाया
April 11, 2018
SHARES
आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को राजस्थान प्रभारी के पद से हटा दिया है.
पार्टी ने दीपक बाजपाई को अब राजस्थान चुनाव प्रमुख बनाया है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा है कि कुमार विश्वास पार्टी को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं.
पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब दीपक बाजपाई राजस्थान के चुनाव प्रभारी होंगे.
आम आदमी पार्टी राजस्थान में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार पेश करेगी.
आशुतोष ने बताया कि दीपक बाजपाई ही प्रत्याशियों की सूची तय करेंगे जिसे पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति मंज़ूरी देगी.
कुमार विश्वास पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल का खुले तौर पर विरोध करते रहे हैं.
कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. साल भर पहले तक वो पार्टी का प्रमुख चेहरा था लेकिन दिल्ली से राज्यसभा की उम्मीदवारी को लेकर उनका पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से विवाद हो गया और तब से वो पार्टी में हशिए पर चल रहे हैं.
कुमार विश्वास पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व पर भी कई तरह के सवाल उठा चुके हैं.
अपने विचारों को साझा करें