
ख़बरें
छ्त्तीसगढ़ः मोबाइल फ़ोन में विस्फोट से किशोर की मौत
April 11, 2018
SHARES
छत्तीसगढ़ में एक मोबाइल फ़ोन में हुए धमाके से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है.
कोरिया ज़िले के रवि सोनवान का मोबाइल उनके हाथों में ही फट गया था.
सोनवान के परिवार के मुताबिक वह सोमवार रात मोबाइल फ़ोन को चार्जिंग में लगाकर उस पर गेम खेल रहा था.
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक धमाका इतना ज़ोरदार था कि बच्चे की आंतें बाहर आ गईं थीं.
अस्पताल ले जाने के दौरान परिजनों ने कपड़े से उसकी आंतों को पेट में बांधा.
एंबुलेंस ड्राइवरों की हड़ताल की वजह से समय पर घायल को अस्पताल भी नहीं पहुंचाया जा सका था.
घायल किशोर की मंगलवार सुबह अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई.
इस धमाके में किशोर का एक दोस्त भी घायल हुआ था जिसकी हालत में सुधार है.
(सांकेतिक तस्वीर)
अपने विचारों को साझा करें