
ख़बरें
पश्चिम बंगालः बीजेपी कार्यकर्ता के शव के साथ मिला चेतावनी नोट
May 31, 2018
SHARES
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया ज़िले के बलरामपुर में एक 18 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता का शव लटकता मिला है.
भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि त्रिलोचन मेहतो युवा इकाई से जुड़े थे.
उनका शव सुपूरदी गांव के पास जंगल में पेड़ से लटका मिला है. शव के पास बंगाली भाषा में लिखा एक नोट भी मिला है जिस पर लिखा है, ’18 साल की उम्र में तुम बीजेपी की राजनीति कर रहे हो…. आज तुम मारे गए.’
पुलिस का कहना है कि मेहतो के टी–शर्ट पर भी ऐसा ही संदेश लिखा हुआ था.
भारतीय जनता पार्टी ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर त्रिलोचन मेहतो की हत्या करने का आरोप लगाया है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक स्थानीय बीजेपी नेता विद्यासागर चक्रवर्ती ने कहा, ‘राजनीति में तृणमूल से गंदा कोई नहीं हो सकता. हम इसके ख़िलाफ़ लड़ेंगे. मेहतो भाजपा की युवा इकाई से जुड़े थे और हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में सक्रिय थे.’
पुरुलिया ज़िले के बलरामपुर में पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनकी पार्टी मृतक के परिवार के साथ खड़ी है.
वहीं तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि मेहतो की मौत की वजह पार्टी की अपनी अंदरूनी राजनीति है.
मेहतो के पिता की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है जो तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं.
तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि मामले की जांच सीआईडी से कराई जाएगी.
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा कोई नई बात नहीं है. बीजेपी के यहां उभरने से पहले कम्यूनिस्ट पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें आम बात थीं.
हाल के सालों में वामपंथी दल पश्चिम बंगाल में कमज़ोर हुए हैं और भारतीय जनता पार्टी ने अपनी राजनीतिक ज़मीन बढ़ाई है.
स्रोतः इंडियन एक्सप्रेस, तस्वीरः आजतक
अपने विचारों को साझा करें