
खेल
इस एक्टर के बेटे ने ऊंचा किया भारत का नाम, स्विमिंग में दिलाया सिल्वर मेडल
Image Credits: Instagram/R Madhvan
September 26, 2019
SHARES
वेदांत माधवन ने एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है. 14 साल के वेदांत ने 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में यह पदक जीता. उनके साथ उत्कर्ष पाटिल, साहिल लसकर और शोन गांगुली ने हिस्सा लिया. थाईलैंड की टीम ने गोल्ड मेडल जीता जबकि जापान को कांस्य पद मिला.
आपको बता दें वेदांत माधवन फिल्म अभिनेता आर माधवन के बेटे हैं. उन्होनें अपने बेटे और उनके ग्रुप के मेडल जीतने की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें वेदांत समेत तीनों लड़कों ने मेडल पहना हुआ है. इस फोटो को शेयर करते हुए माधवन ने कैप्शन लिखा- ”एशियन गेम्स में भारत को सिल्वर मेडल मिला. भगवान की दया… भारत को रिप्रेजेंट करते हुए वेदांत का पहला ऑफिशियल मेडल.”
माधवन (R Madhavan)पहले भी अपने बेटे की कामयाबी का सोशल मीडिया पर जिक्र करते रहे हैं. पिछले साल वेदांत ने थाईलैंड में इंटरनेशनल स्विम मीट में कांस्य पदक जीता था. वेदांत और माधवन को सेलेब्स और फैंस की तरफ से बधाईयां मिल रही हैं. वेदांत की उम्र 14 साल है. वेदांत की स्वीमिंग में खास दिलचस्पी है.
अपने विचारों को साझा करें