
सचेत
फैक्ट चेक : ‘मुसलमान सोच से ही आतंकवादी होते हैं’ वाली फेक न्यूज़ सलमान रुश्दी के नाम से दोबारा वायरल
January 21, 2020
SHARES
विश्व प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी फर्जी खबरों के नवीनतम शिकार बन गए हैं। रुश्दी के नाम पर एक फ़र्ज़ी फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आई है। जिसके हिसाब से सलमान रुश्दी को ये पोस्ट करते हुए बताया गया है कि “मुसलमान चाहे पाकिस्तानी हो या भारतीय, अनपढ़ हो या सुशिक्षित, गरीब हो या अमीर 99% मुसलमान सोच से कट्टर आतंकवादी ही होते हैं, चाहे वह भाईचारे का कितना ही दिखावा करे।”
यह पोस्ट ट्विटर और फेसबुक दोनों पर वायरल हो गया है।
Posted by Only NaMo on Saturday, 18 January 2020
दावा
पोस्ट में दावा किया गया है कि सलमान रुश्दी ने कहा, “99% मुसलमान विचार से आतंकवादी हैं”। इसी तरह के कई फ़र्ज़ी पोस्ट मुसलमानों को नीचा दिखाने के उद्देश्य से कई रुश्दी और अन्य लोगों के नाम पर शेयर की जा रही हैं।
(1) – "इस्लाम धर्म नहीं एक मानसिक रोग है" – शी जिनपिंग (चीनी राष्ट्रपति) ।(2) – "इस्लाम एक आदमी में उतना ही…
Posted by Shruti Sharma on Friday, 17 May 2019
Salman Rushdie Tells Muslims To Stop Living In Denial About Islamic Terrorists In New Video https://t.co/18Hp2e5AqA via @ScoopWhoop
— balquis sait (@_balquis) May 29, 2016
"99 % मुसलमान सोच से कट्टर आतंकवादी ही होते हैं चाहे वह भाईचारे का कितना ही दिखावा करें" – सलमान रुश्दी ।*
— tikam nariani (@tikam53) May 16, 2019
फैक्ट चेक
जब हमने सलमान रुश्दी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को चेक किया, तो हमें एक ट्वीट दिखा, जिसमें उन्होंने एक यूजर हैंडल ‘@LucyGoesHard’ को धन्यवाद दिया जिसने इस व्यक्तव्य के मूल स्रोत को उनके साथ साझा किया।
इस ओरिजिनल पोस्ट के सोर्स को ट्वीट करने और फेक न्यूज़ के इस टुकड़े को उजागर करने के बावजूद, अभी भी कई नेटिज़ेंस इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं।
@arrowsmithwoman @NAInfidels @SalmanRushdie LMAO HERE IS THE ORIGINAL QUOTE. WOOOOOOWWWWW pic.twitter.com/tcsJMgSo5F
— Lucy Wolf (@LucyGoesHard) March 7, 2015
अपने विचारों को साझा करें