
ख़बरें
दिल्ली पुलिस : शाहीन बाग़ में गोली चलाने वाला कपिल बैसला आम आदमी पार्टी का सदस्य
Image Credits: News18/Times Of India
February 5, 2020
SHARES
दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि पिछले सप्ताह दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल पर गोलियां चलाने वाला कपिल बैसला आम आदमी पार्टी (आप) का सदस्य है. हालांकि बैसला के परिवारवालों ने इससे इनकार करते हुए कहा कि वे आप के सदस्य नहीं हैं.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी कपिल बैसला और उसके पिता गजे सिंह 2019 में पार्टी में शामिल हुए थे. पुलिस ने बैसाला के फोन से तस्वीरें बरामद की थीं, जिसमें वह AAP नेताओं संजय सिंह और आतिशी के साथ देखा जा सकता है.
पुलिस ने कहा था कि कपिल बैसला और उनके पिता 2019 के प्रारंभ में आप में शामिल हुए थे. पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) राजेश देव ने कहा कि उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है और पुलिस ने उसके और उनके पिता के आप में शामिल होने के व्हाट्सअप डाटा और तस्वीरें जुटायी हैं.
Rajesh Deo, DCP Crime Branch on Kapil Gujjar, who opened fire in Shaheen Bagh area on February 1: We recovered the pictures from his phone during the course of the investigation. Kapil has confessed that he & his father joined AAP somewhere between January-February 2019. https://t.co/NNxIvfTuox pic.twitter.com/7Rw9wfxzXb
— ANI (@ANI) February 4, 2020
Gaje Singh,father of Kapil Gujjar(man who opened fired in Shaheen Bagh on Feb 1) on Crime Branch found pics on Kapil's phone where Kapil can be seen with AAP leaders:Neither me nor any member of my family has anything to do with AAP.I was in BSP till 2012. I left politics in 2012 pic.twitter.com/d9usJIyoTa
— ANI (@ANI) February 5, 2020
पुलिस के इस दावे पर बैसला के चाचा फतेह सिंह ने पीटीआई को बताया, ‘मुझे नहीं पता कि ये तस्वीरें कहां से फैलाई जा रही हैं. न तो मेरे भतीजे और न ही परिवार के किसी भी सदस्य का किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं है. मेरे भाई गजे सिंह (बैसला के पिता) ने साल 2008 में बसपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े थे और हार गए थे. इसके बाद से हमारे परिवार के किसी भी सदस्य का राजनीतिक दलों से कोई लिंक नहीं है.’ कपिल के परिजनों का ये भी कहना है कि संजय सिंह और आतिशी मार्लेना के साथ उसकी जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो उस वक़्त की हैं कि जब आम आदमी पार्टी के नेता लोकसभा चुनाव के दौरान उनके गांव के पास प्रचार कर रहे थे.
Sources: The Crime Branch has found certain pictures on the mobile phone of Kapil Gujjar, who opened fire in Shaheen Bagh area on February 1. In these pictures, Kapil can be seen with AAP leaders such as Atishi and Sanjay Singh. pic.twitter.com/BKXifhTE7K
— ANI (@ANI) February 4, 2020
डीसीपी राजेश देव ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “जब हमने कपिल से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि उसने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी.”
अब भारतीय जनता पार्टी पुलिस के दावे का इस्तेमाल अरविंद केजरीवाल और आप के खिलाफ चुनाव अभियान में कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि केंद्र के अधीन दिल्ली पुलिस को भाजपा ‘गंदी राजनीति’ के लिए इस्तेमाल कर रही है.
आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह से दिल्लीवासियों के सामने बेनकाब हो चुकी है। शाहीन बाग में गोली चलाने वाला आम आदमी पार्टी का सदस्य था। एक साल पहले उसने और उसके पिता ने AAP में प्रवेश किया था। इसकी तस्वीरें भी मिली हैं: श्री @PrakashJavdekar#AAPBurnsDelhi pic.twitter.com/GsxZJOoU6T
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 4, 2020
वहीं, आम आदमी पार्टी बीजेपी के दावों पर सवाल उठाने के साथ ही दिल्ली पुलिस को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है.
अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर सीधे अमित शाह का नाम लिया और कहा, “बीजेपी दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है. अमित शाह जी ऐसे टुच्चे-टुच्चे षड़यंत्र करते हैं. अगर कपिल के आम आदमी पार्टी से कोई संबंध है तो उसे कठोर सज़ा मिले.”
#WATCH Delhi CM on Crime Branch found pics on Kapil Gujjar's (man who opened fire in Shaheen Bagh) phone where Kapil can be seen with AAP leaders: BJP is using Delhi Police.If Kapil has links with AAP,he must be given stringent punishment. It's their political stunt before polls. pic.twitter.com/aMZbgalFda
— ANI (@ANI) February 5, 2020
Sanjay Singh, AAP: Investigation has not been completed, photos have not been investigated and a police officer is taking a party's name, at a time when the Model Code of Conduct (MCC) is in place. Tomorrow we will complain to Election Commission (EC) against Rajesh Deo. https://t.co/gXYeA8HFZX
— ANI (@ANI) February 4, 2020
आम आदमी नेता संजय सिंह ने कहा, “अगर कोई फ़ोटो जांच का हिस्सा है तो वो मीडिया के पास कैसे पहुंच गई? भाजपाइयों के पास कैसे पहुंच गई? तीन दिन से भाजपाई लगातार कह रहे हैं कि इसमें आम आदमी पार्टी के लोग शामिल हैं. इसका मतलब क्या ये है कि क्राइम ब्रांच जांच की सारी जानकारी भाजपाइयों के साथ साझा कर रही है?”
“हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ़ हिंदुओं की चलेगी.” ये शब्द कपिल गुर्जर के थे, जो उसने दिल्ली के शाहीन बाग़ में प्रदर्शन स्थल के पास गोली चलाने के ठीक बाद कहे थे. जब उसने ये कहा तब वह पुलिस के शिकंजे में और मीडिया से घिरा हुआ था.
अपने विचारों को साझा करें